FRONTLINE NEWS CHANNEL

Divya Jyoti jagrati sansthanFrontline news channelJalandharSpiritual

ASI ने अपनी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

फ्रंट लाइन (अमृतसर) थाना छेरहटा के अंतर्गत आते क्षेत्र जापानी मिल निवासी पी.सी.आर. पुलिसकर्मी ए.एस.आई. जसवंत सिंह द्वारा खुद को सिर पर गोली मारने का मामला सामने आया है। पता चला है कि गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह ने डिप्रेशन में आकर खुद को गोली मारी है। पत्नी की मौत के बाद विगत तीन माह से डिप्रेशन में चल रहा था। बताया जा रहा है कि विगत तीन माह पहले उसकी पत्नी की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। उसी के कारण वो लगातार ही डिप्रेशन में चल रहा था। उसके सहयोगी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वो रविवार को सुबह को थाने से घर खाना खाने के लिए गया था और उसने गुरुद्वारा साहब में भी माथा टेका था। इसके बाद जब वह थाने पर लौटा तो उसने अपनी कारबाइन से खुद को सिर पर गोली मार ली। पुलिस कर्मी ने बताया कि जब उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी तो वो तुरंत ही उस ओर भागे, जहां पर यह ए.एस.आई. जसवंत सिंह खून से सना पड़ा था। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी स्थित अभी काफी गंभीर है। अस्पताल में पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच चुके हैं और विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई हैं।
ASI shot himself with his revolver, condition critical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *