फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने के लिए आज चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ दौरे पर आए हुए हैं। मूसेवाला के माता-पिता अमित शाह को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों से करवाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी हो सके इस मामले की जांच कर सच्चाई बाहर लाई जाए।
आपको बता दें कि बीते दिनों सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अमित शाह को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने पुत्र के कत्ल के मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की थी। इसके इलावा कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सिद्धू मूसेवाला के घर उन के माता-पिता के साथ दुख सांझा करने के लिए गए थे। इस दौरान भाजपा के पंजाब नेताओं ने दावा किया था कि उक्त परिवार की अमित शाह के साथ मुलाकात करवाई जाएगी और सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड की जांच केंद्रीय एजेंसी से करवाने की मांग की थी।