फ्रंट लाइन (मोगा) राज्य में हर रोज एक से एक खौफनाक घटनाएं उभर कर सामने आ रही हैं। ऐसीं घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं। ऐसी ही एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पता चला है कि अज्ञात हमलावरों ने एक 27 साल के युवक का सिर तेजधार हथियारों से धड़ से अलग कर दिया है। दिन-दिहाड़े हुई इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आज दिन-दिहाड़े मोगा जिला के कस्बा बधनीकलां में एक 28 वर्षीय नौजवान देश राज का अज्ञात लोगों ने भरे बाजार कत्ल कर दिया गया। उक्त नौजवान जख्मी हालत में काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा और बाद में एकत्रित लोगों ने उक्त नौजवान को उठा कर मोगा के सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में नौजवान की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले नौजवान मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं। जानकारी देते डा. कोमलप्रीत कौर ने बताया कि बद्धनी कलां का रहने वाला देश राज जिसकी उम्र 28 साल है। मृतक हालत में ही सिविल अस्पताल लाया गया था। उक्त नौजवान पर तेज़ हथियारों के साथ हमला किया गया है। इस संबंधी थाना बद्धनीकलां को सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
The process of killings is not stopping in Punjab. In broad daylight, the young man was put to death