FRONTLINE NEWS CHANNEL

Other

पंजाब में Gun Point पर बड़ी वारदात, चलती बस को रोक Condutor को बनाया निशाना, हाईवे जाम

फ्रंट लाइन (लुधियाना)  थाना लडोवाल के अधीन आते टोल प्लाजा बेरियल पर सतलुज दरिया के निकट आज सुबह 8:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने पिस्तौल के बल पर रोडवेज बस के कंडक्टर से पैसों का बैग छीना और फरार हो गए। इस घटना के बाद रोडवेज बस चालकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ हाईवे के बीच बसे लगाकर जाम लगा दिया गया। 
जानकारी के अनुसार लुधियाना से जालंधर की तरफ सवारिया लेकर बस आ रही थी। जब बस लाडोवाल टोल प्लाजा को क्रास कर रही थी तो 3 युवक मोटरसाइकिल पर आए, जिन्होंने गन प्वाइंट पर बस रोकी और कंडक्टर का बैग छीनकर फरार हो गए। मौके पर सैकड़ों की तादाद में बसों से निकलकर लोग इकट्ठा होकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने लगे। करीब 1 घंटे तक नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिसके कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बस चालकों ने थाना लडोवाल की पुलिस को उक्त आरोपियों को गिरफ्तार करने व एफ आई आर दर्ज करने के आश्वासन पर ट्रैफिक जाम को खोला गया।
Major incident at Gun Point in Punjab, Condutor was targeted by stopping the moving bus, highway jam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *