फ्रंट लाइन (अमृतसर) पंजाब में आए दिन गोली चलने के मामले सुनने को मिल रहे हैं। आज दिन दिहाड़े अमृतसर के मशहूर खालसा कॉलेज फॉर वूमन के बाहर गोलियां की चलने का मामला सामना आया है। जानकारी के अनुसार 2 गुटों में झड़प में एक युवक जोकि एक्टिवा पर सवार था उसको इस दौरान गोलियां लगी। शहर में गोलियां चलने के उपरांत दहशत का माहौल बना हुआ है घायल युवक को जिसको गोलियां लगी हैं अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार युवक की हालात गंभीर है।
पुलिस मौके पर पहुंचकर सी.सी.टी.वी. कैमरे की मदद से फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में हों। इस घटना के पीछे का कारण क्या यह अभी तक नहीं पता चल पाया है। घायल हुए युवक की एक्टिवा का नंबर ( पी.बी. 0 2 डी जैड 5217) है उसके पीछ भी गोलियां लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Bloody clash between two groups in Amritsar, many rounds of firing, one youth seriously injured
853