फ्रंट लाइन (मानसा) पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला पर फायरिंग हुई जिसके बाद अस्पताल में उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन पर मानसा के गांव जवाहरके में फायरिंग हुई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हमले में मूसेवाला को कई गोलियां लगी थी।
उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।बता दें, पंजाब में CM भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सिक्योरिटी घटाई थी।
मूसेवाला के पास पहले करीब 8 से 10 गनमैन थे। मान सरकार ने एक्शन लेते हुए उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे।