FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब सरकार इन डेरा मुखियों सहित 424 लोगों की वापिस लेने जा रही है सुरक्षा

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) सुरक्षा को लेकर लोगों में अपना प्रभाव बनाने वालों की सुरक्षा पर पंजाब पुलिस की तरफ से लगातार कैंची चलाई जा रही है। पंजाब सरकार की तरफ से आज फिर पूर्व विधायिका, पूर्व एम.पी., पूर्व पुलिस अफसरों, डेरा मुखियों से सुरक्षा वापिस लेने के आदेश जारी किए हैं। पंजाब सरकार की तरफ से आज 424 व्यक्तियों से सुरक्षा वापिस ली गई है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेशों में कहा कि आज 28 मई को मुलाजिम रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि जिनकी सुरक्षा वापिस ली गई है, उनमें शमशेर सिंह दूलो, रंजीव शुक्ला, हरमिन्दर सिंह गिल, जगदेव सिंह कमालू, कुलजीत सिंह नागरा, मदन लाल जलालपुर, बलविन्दर सिंह लाडी, सिद्धू मूसेवाला, सुखदेव सिंह ढींडसा, राणा के.पी., गनीव कौर मजीठिया, संत नरिंजन दास बल्लां, डेरा राधा स्वामी ब्यास, बाबा हरजोत सिंह, कशमीरा सिंह से सुरक्षा वापिस ली गई है।
Punjab government is going to take back the security of 424 people including these Dera chiefs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *