FRONTLINE NEWS CHANNEL

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने ”सुरक्षा” वापिस लेने पर पंजाब सरकार को दिया यह जवाब

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) श्री अकाल तख्त साहब के कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उनको मिली हुई पंजाब पुलिस की समूची सुरक्षा आज वापिस करने का ऐलान कर दिया है। जत्थेदार ने कहा कि उनको पंजाब सरकार की तरफ से दी गई सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। खालसा पंथ के सिख नौजवान ही उनकी सुरक्षा के लिए बहुत हैं। आपको बता दें कि एस.जी.पी.सी. ने खुद 4 सुरक्षा मुलाजिम तैनात कर लिए हैं। 
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस की तरफ से 6 सुरक्षा कर्मी और एक गाड़ी उपलब्ध करवाई गई थी। पंजाब सरकार ने आज इनमें से 3 सुरक्षा मुलाजिम वापिस बुला लिए। 
बता दें कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह के अलावा पंजाब सरकार ने आज 424 व्यक्तियों से सुरक्षा वापिस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। जत्थेदार के साथ-साथ डेरा ब्यास प्रमुख, शमसेर सिंह दूलो, बलविन्दर लाडी, हरमिन्दर गिल, कुलजीत नागरा, कंवर संधू, बाबा लक्खा सिंह, अश्वनी कपूर, सिद्धू मूसेवाला, बाबा अर्जन सिंह, बाबा कशमीरा सिंह, जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, सुखदेव ढींडसा, डेरा प्रमुख श्री भैनी साहिब, विधायक परगट सिंह, संत निरंजन दास जी डेरा सचखंड बल्लां आदि के नाम शामिल हैं। jathedar-harpreet-singh-gave-this-answer-to-the-punjab-government-on-withdrawing-the-security

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *