फ्रंट लाइन (गोराया) थाना बहरामपुर पुलिस ने एक व्यक्ति का बिजनस इंस्टाग्रांम अकाउंट हैक करके गलत स्टोरी और गलत मैसेज डालने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी अभी फरार हैं। इंस्पेक्टर कुलजिंदर सिंह इंचार्ज ई.ओ. विंग गुरदासपुर ने बताया कि संदीप सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी खुदादपुर ने 8-3-22 को शिकायत दी थी कि उसने जेल रोड गुरदासपुर में वर्ल्ड वीजा हब्ब इंमीग्रेशन का दफ्तर बनाया हुआ है।
अपने बिजनस के लिए इंस्टाग्रांम अकाउंट अपने मोबाइल पर बनाया हुआ है। इस दौरान कुछ नौजवानों ने उसका बिजनस इंस्टाग्रांम अकाउंट हैक करके गलत स्टोरी और गलत मैसेज डाले हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामलो की जांच इंचार्ज साइबर सेल गुरदासपुर की तरफ से करने के बाद आरोपियों अमनप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, हरदीप सिंह पुत्र सावन सिंह निवासी खुदादपुर खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Instagram users alert, Account Hacker is doing this disgusting act