FRONTLINE NEWS CHANNEL

Aam admi partyCrimeFrontline news channelPatiala

सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल, अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीज पर जानलेवा हमला

फ्रंट लाइन (पटियाला) पंजाब में वारदाते रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अब लोग अस्पतालों में भी सुरक्षित नहीं है। पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज को मारने कुछ बदमाश पहुंचे। इन बदमाशों के हाथों में दोनाली और तेजदार हथियार थे। जिस पर बदमाश हमला करने आए उसकी पहचान अक्षय मागु के रूप में हुई है। युवक अक्षय मागु ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ एक शादी में गया था। जिस स्थान पर बच्चे नाच रहे थे वहीं यह बदमाश फायरिंग कर रहे थे तथा उनकी फायरिंग का शरला डी.जे. वाले को जा लगा। इस दौरान अक्षय ने वह डी.जे. बंद करवा दिया। इतनी ही देर में उन बदमाशों ने अक्षय को मारना शुरू दिया जिस कारण वह गंभीर घायल हो गया। 
घायल अक्षय को इलाज के लिए रजिन्द्रा अस्पताल पहुंचाया गया। बदमाश पीछा करते- करते अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी पहुंच गए। उन्होंने अक्षय पर फिर से हमला करने कोशिश की। पीड़ित के परिवार वालों और दोस्तों ने उसे बचा लिया। अस्पताल के सुरक्षाकर्मी बदमाशों को देखकर भाग गए। पीड़ित युवक के पिता मंजीत कुमार का कहना है कि उन्हें इंसाफ दिया जाए और जितने भी आरोपी हैं उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। पीड़ित के परिवार वालो द्वारा कुछ बदमाशों को हथियारों सहित पुलिस के हवाले किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मुद्दे पर चर्चा नहीं कर रही है और पत्रकारों की अनदेखी की जा रही है। Questions raised on security, fatal attack on patient in emergency ward of hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *