फ्रंट लाइन (आदमपुर) जालंधर के आदमपुर इलाके में मेन रोड पर पड़ते मोहल्ला गाजीपुर के नजदीक एक कालोनी में पुरानी रंजिश को लेकर इनोवा सवार अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से एक युवक पर दिन-दिहाड़े गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित प्रभजोत सिंह पुत्र मनजीत सिंह निवासी हरीपुर ने पुलिस को बताया कि उनका प्लाट को लेकर आपसी कोट केस चल रहा है, उसको कुछ दिन पहले भी विदेश में रहते युवक की तरफ से धमकियां दी गईं कि इस पंगे में न पड़ें, नहीं तो उसको गोलियां मार दी जाएंगी। प्रभजोत ने बताया कि आज मुझे फ़ोन आया कि तुझसे बातचीत करनी है, जब मैं उधर पहुंचा तो मेन रोड पर एक इनोवा गाड़ी खड़ी थी, जिसमें से 2 व्यक्ति उत्तर कर आए जिनके मुंह ढंके हुए थे, ने आकर मेरे साथ बातचीत करने लगे और इसी दौरान एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। किसी तरीके से मैंने अपनी जान बचाई और वह दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इनोवा में इनके साथ 3 अन्य व्यक्ति और भी सवार थे।
Bullets fired in broad daylight in this area of Jalandhar