फ्रंट लाइन (रमेश) गांव धीना की इंदिरा कॉलोनी में शनिवार शाम आए तूफान के कारण एक घर की दीवार ढह गई। इस हादसे में मनप्रीत कौर (28) एवं ननंद वंदना (21) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नए बनाए जा रहे मकान को लेकर रविवार को दिन के समय ही दीवार खड़ी की गई थी जो कि रात को तेज आंधी और तूफान के कारण घर में सोए हुए लोगों पर गिर पड़ी। इस हादसे में मौके पर ननद भाभी की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना सदर के एस.एच.ओ. आजाद सिंह औजला एवं ए.सी.पी. जालंधर कैंट रविंदर सिंह जांच कर रहे हैं।
Storm caused havoc in Jalandhar, sister-in-law sleeping in one stroke died