फ्रंट लाइन (पटियाला) पटियाला देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक डा. बलवीर सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है उक्त ‘आप’ विधायक के खिलाफ रोपड़ कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उक्त विधायक को परिवार सहित 3 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि प्रापर्टी मामले में हुए झगड़े को लेकर कोर्ट ने उक्त फैसला सुनाया है। इतना ही नहीं कोर्ट ने बलवीर सिंह की पत्नी व बेटे को भी 3 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि कोर्ट के इस फैसले के बाद पटियाला देहाती से आम आदमी पार्टी के विधायक बलवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
After Sidhu, now the problems of AAP MLA increased, the court sentenced 3 years