FRONTLINE NEWS CHANNEL

AccidentFrontline news channelJalandhar

जालन्धर में दर्दनाक हादसाः फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ कर नीचे गिरी कार, एक की मौत

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) अमृतसर-लुधियाना हाईवे पर आज जो जबरदस्त हादसा हुआ था उसमें 5 लोग घायल हुए थे जिन्हें निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। घायलों में एक शख्स विवेक चौधरी निवासी जालंधर की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार विवेक चौधरी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे तो परागपुर रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। 

आपको बता दें कि दोपहर अमृतसर-लुधियाना हाईवे पर एक ओवरस्पीड गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने व 5 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई थी। रामामंडी फ्लाईओवर पुल पर एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी जो पुल की रेलिंग के साथ टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन को पार करते हुए नीचे गिर गई। इस दौरान कार में सवार 5 लोगों को काफी गंभीर चोटें आईं हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।  

उधर, दूसरी तरफ पुलिस का कहना था कि यह दर्दनाक हादसा कार की तेज रफ्तार या झपकी लगने के कारण हो सकता है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *