फ्रंट लाइन (जालन्धर) यहां के लम्मा पिंड चौक नज़दीक स्थित सरकारी स्कूल के पास धमाका होने की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां घर में गैस सिलैंडर में आग लगने से 1 व्यक्ति सहित 1 बच्चे के मरने और 2 के झुलसने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार घर में सिलैंडर की गैस लीक हो रही थी । जैसे ही घर के किसी सदस्य ने गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की तो धमाका हो गया। आग इतनी भड़क गई कि पूरे घर में फैल गई। आग लगने के कारण 2 लोगों के झुलस जाने के कारण मौत हो गई। वहीं 2 लोगों के गंभीर झुलसने के कारण उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।