टी-मोशन पिक्चर्स की ओर से “लैकमे अकैडमी” जालंधर में Mrs Subcontinent Punjab 2022 का ग्रूमिंग सैशन करवाया गया
जालंधर ( रमेश कुमार ) : टी-मोशन्स पिक्चर्स की ओर से लैक्मे अकैडमी जालंधर में शो आर्गेनाइजर मैनेजर सुखजीत कौर की अगुवाई में Mrs Subcontinent Punjab 2022 का ग्रूमिंग सैशन करवाया गया, जिसमें टी-मोशन पिक्चर्स की ब्रांड एंबेसडर रुचिका चुग प्रमुख मेहमान रहीं । इस दौरान लैकमे अकैडमी जालंधर की मैनेजर सुखजीत कौर तथा ट्रेनर प्रियदर्शनी विशेष तौर पर उपस्थित रहीं ।
शो ऑर्गेनाइजर मिस्टर तन्मय पुष्कर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस शो के आडिशन होने के बाद फाइनलिस्ट प्रतिभागियों का ग्रूमिंग सैशन करवाया गया है, जिसमें जानी-मानी कोरियोग्राफर रिचा शर्मा द्वारा कोरियोग्राफ किया गया तथा शो को-आर्डिनेटर कोमल तिवारी व लैकमे अकैडमी जालंधर ने इस दौरान अहम भूमिका निभाई ।
इस दौरान पंजाब, अंबाला, दिल्ली जैसे अलग-अलग राज्यों से आई हुईं प्रतिभागियों को रैम्प वॉक, इंट्रोडक्शन ब्यूटी स्किन पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी गई ।
इसी कड़ी के तहत “लवली वेडिंग मॉल” जालंधर में ग्रैंड फिनाले में हिस्सा ले रहीं प्रतिभागियों ने डिजाइनर आउटफिट स्लेक्ट की ।
Grooming session of Mrs Subcontinent Punjab 2022 organized by T-Motion Pictures at "Lakme Academy" Jalandhar