पंजाब में फिर बेअदबी की घटना, इस हालत में मिले हनुमान चालीसा के पन्ने
फ्रंट लाइन:- सोमवार देर शरणार्थी कुछ शरारती अनसरों ने किले के पास ही हनुमान चालीसा का पाठ अग्नि भेंट करके पास ही फैंक दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही फिंगर एक्सपर्ट की टीम ने जले हुए पन्नों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हिंदू जत्थेबंदी के नेताओं सुखपाल सरां और सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि उनको देर शाम सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान चालीसा के पाठ का भोग डाल कर किले के नजदीक ही फैंक दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। सरां और अग्रवाल ने बताया कि हनुमान चालीसा के पन्ने पूरी तरह राख हो गए हैं और अर्ध जले हुए कुछ पन्ने पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। दोनों ने बताया कि उनको संदेह है कि किसी अज्ञात मुलजिमों ने शहर का माहौल खराब करने के मकसद के साथ उक्त वारदात को अंजाम दिया है। एस.एस.पी. जे. इलनजेलियन ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गहराई के साथ जांच कर रही है। पुलिस जांच के बाद ही असली दोषियों तक पहुंच सकेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तनदेही के साथ उक्त घटना के दोषियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Incident of sacrilege again in Punjab, pages of Hanuman Chalisa found in this condition