फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब में भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है। पूरा पंजाब लू की चपेट में आया हुआ है और लोग इस भीषण गर्मी से बेहाल हुए पड़े हैं। जानकारी अनुसार रविवार को गर्मी ने गत 8 वर्षों का रिकार्ड तोड़ा है। जालंधर में आज अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्यों शहरों में लू ने अपने पैर पसार रखे हैं। बठिंडा में आग रूपी गर्मी बरसने से राज्य के अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक गर्म रहा। यहां पर अधिकतम तापमान का पारा 46.8 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ।
दूसरी ओर पंजाब में 2 दिन सोमवार व मंगलवार को धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है जिससे थोड़ी देर के लिए गर्मी से राहत मिलेगी परंतु इन 2 दिनों बाद मौसम फिर करवट ले लगा और भीषण गर्मी अपने पूरे प्रखर रूप का अहसास कराएगी। मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी गई है कि वह इस भीषण गर्मी में घर से बाहर न निकले और अपने आपको इस भीषण लू से बचाए। इस समय अमृतसर में अधिकतम तापमान 46.1, लुधियाना में 45.5 व जालंधर में अधिकतम तापमान 46.2 है। मौसम वैज्ञानिकों अनुसार 30 मई तक तापमान में और अधिक बढ़ौतरी होगी जो पिछले कई वर्षों के रिकार्ड तोड़ेगा। बताया जा रहा है कि अमृतसर में 2013 में 48 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था।
Relief can be given today from the havoc of scorching heat in Punjab