FRONTLINE NEWS CHANNEL

दर्दनाक घटनाः खेतों में नाड़ को आग लगने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत

फ्रंट लाइन (डेरा बस्सी) गांव सुंडरां की नदी नजदीक शामलात जमीन में बनीं मजदूर परिवारों की 45 झुग्गियों में अचानक आग लग गई जिस कारण डेढ़ वर्षीय बच्ची रूपाली की मौत हो गई। झुग्गियां सड़ने के साथ लाखों रुपए का घरेलू समान जल कर राख हो गया।
अब बेघर हुए परिवार खुले आसमान नीचे दिन-रात बिताने के लिए मजबूर हैं जिन को धर्मशाला में ठहराने के लिए प्रशासन प्रबंध कर रहा है। बताया जा रहा है कि नजदीकी खेतों में नाड़ को लगी आग तेज हवा कारण सरकंडों समेत झुग्गियों तक आ पहुंची। यह झुग्गियां गांव की शामलात जमीन में डेढ़ दशक से भी अधिक पुरानी हैं जिनमें प्रवासी मजदूर रहते हैं।
Traumatic incident: One and a half year old girl died due to fire in the fields

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *