FRONTLINE NEWS CHANNEL

जालन्धर में गन प्वाइंट पर लूट, बेकरी मालिक से कैश छीन हुए फरार

फ्रंट लाइन (जालन्धर) पुलिस की भारी चौकसी के बावजूद राज्य में लूट व चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसा ही एक और लूट का मामला जालंधर में सोढल मंदिर के पास देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि आज सोढल मंदिर के सामने शर्मा बेकरी में दो लुटेरे गन प्वाइंट पर दुकान मालिक से कैश को लूटने में सफल हुए हैं। घटना की सारी फुटेज सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई है। घटना दोपहर करीब 3.22 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित बेकरी मालिक नरेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 3 बजे उसकी दुकान पर दो युवक आए और पेट में गन रखकर दुकान के गल्ले में पड़ा करीब 7-8 हजार का कैश लूट कर फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं इस घटना को देखकर लोगों मेंं खौफ पाया जा रहा है और साथ ही सरकार की कानून-व्यवस्था को भी कोसा जा रहा है। वहीं लोगों में हैरानी पाई जा रही है कि पुलिस थाने से कुछ दूरी पर ही स्थित इस बेकरी को आखिर लुटेरों ने कैसे निशाना बनाया। Robbery at gun point in Punjab, snatching cash from bakery owner and absconding

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *