FRONTLINE NEWS CHANNEL

Frontline news channelJalandharSocial

जालन्धर की इंडस्ट्री शनिवार की बजाय अब इस दिन रहेगी बंद

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) बिजली की वजह से महानगर की इंडस्ट्री में शनिवार के दिन जो नागा चल रहा था उसमें बदलाव कर दिया गया है। अब जालंधर के औद्योगिक यूनिट शनिवार की बजाय वीरवार को बंद रखे जाएंगे। अतः अब शहर की इंडस्ट्री में वीरवार को पावर कट लगने जा रहा है, जिसकी वजह से महानगर के सभी औद्योगिक यूनिट बंद रखे जाएंगे।  
जिक्रयोग्य है कि पिछले कुछ महीनों से महानगर की इंडस्ट्री को बिजली की कमी से जूझना पड़ा था और इसी के चलते शनिवार के दिन बिजली की वजह से महानगर की इंडस्ट्री 12 घंटे बंद रखने के निर्देश दिए थे। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की तरफ से शनिवार को सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक तमाम इंडस्ट्रियल फीडर बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए थे। अब इस नागे में बदलाव करते हुए महानगर की इंडस्ट्री में वीरवार को पावर कट लगेंगे।
The metropolis’s industry will now remain closed on this day instead of Saturday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *