फ्रंट लाइन (तरन तारन) थाना गोइंदवाल साहिब अधीन आते गांव राहल चाहल में गत देर रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक नौजवान की बेरहमी से गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है, जिससे इस मामले की अगली कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
इस वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इस संबंधित जानकारी देते हुए थाना गोइंदवाल साहिब के डी.एस.पी. प्रीतइन्दर सिंह ने बताया कि दलेर सिंह (32) पुत्र गुरनेक सिंह निवासी राहुल चाहल की गत रात अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से गोलियां मार कर हत्या कर दी गई है। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस की तरफ से सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
The dance of hooliganism: shot the young man to death