FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeFrontline news channelJalandhar

चोरी की वारदातों से फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल मार्किट के दुकानदारों में दहशत का माहौल (अमित सहगल ) 

फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) बिजली कारोबारियों से जुड़े और ट्रेडर फ़ोरम जालंधर के डेलीगेट एवं व्यापारी नेता अमित सहगल ने कहा कि पिछले दिनों चोरों ने फगवाड़ा गेट भगत सिंह चौक में बिजली का सामान और कॉपर वायर की दुकानों को निशाना बनाया गया आजकल गर्मी में दुकानदारों का सीज़न होने के कारण कॉपर वायर और    
बिजली के सामान का स्टाक रहता है पिछले दो साल पहले भी चोरों ने कॉपर वायर की तीन दुकानों को लगातार निशाना बनाया था अमित सहगल ने पुलिस प्रशासन से ये माँग की है कि है फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रिक मार्केट में पुलिस की गश्त दिन और रात में बढ़ायी जाए ताकि दुकानदारों में जो दहशत का माहौल है वे दूर हो सके
(अमित सहगल व्यापारी नेता)
Panic among the shopkeepers of Phagwara Gate Electrical Market due to theft incidents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *