फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गर्मी की छुट्टियों को लेकर पंजाब सरकार ने अब सस्पैंस खत्म कर दिया है। शिक्षा विभाग ने 1 जून से ही गर्मियों की छुटिट्यां करने का फैसला किया है। हालांकि राज्य में गर्मी ज्यों की त्यों है, लेकिन पंजाब सरकार स्कूल बंद करने के फैसले से पलटी मार गई है। पंजाब सरकार ने अब 1 जून से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां करने का फैसला किया है, वहीं सभी स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं आफलाइन मोड में ही लगाने के निर्देश दिए हैं, जिस कारण अब छात्रों को 31 मई तक स्कूल जाना होगा।
जिक्रयोग्य है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 15 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश करने का ऐलान कुछ दिन पहले किया था। इसमें 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन क्लासेस लगाने का प्रावधान रखा गया था। लेकिन आज देर शाम पंजाब सरकार द्वारा 15 मई से 31 मई तक होने वाली छुट्टियों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में जारी की गई पत्र के अनुसार सभी प्राइमरी स्कूल पहले की तरह सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और सभी मिडिल हाई व सीनियर सैकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से बाद दोपहर 12 बजे तक लगेंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश पहले की तरह 01 जून से 30 जून तक ही होंगे।
Big news: As summer is on, Punjab government overturns to close schools