FRONTLINE NEWS CHANNEL

कालिया फाउंडेशन की ओर से श्रीमती के डी कालिया बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) कालिया फाउंडेशन की ओर से सोशल ग्रुप ऑफ स्कूल की फाउंडर स्वर्गीय श्रीमती के डी कालिया जी की पुण्यतिथि पर स्वर्गीय श्री लवल कालिया जी की इच्छा पूर्ति के लिए श्री लवल कालिया जी की धर्मपत्नी सुमन कालिया , बेटा प्रशांत कालिया और बहन मोनिका कालिया (फाउंडर कालिया फाउंडेशन) द्वारा निशुल्क बाल संस्कार केन्द्र सोशल मॉडल स्कूल, मंजीत नगर, बस्ती शेख में शुरू किया गया।
इस मौके पर मुख्यातिथि श्री विजय नड्डा जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ,विद्या भारती, भाजपा नेता अमित तनेजा, बाल संस्कार केन्द्र जालंधर समिति के अध्य्क्ष राजीव लुधरा, श्रोमणि अकाली दल नेता मंजीत सिंह टीटू, राकेश महाजन , उपस्थित हुए। सोशल ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयर पर्सन सुमन कालिया जी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्होंने श्रीमती के डी कालिया जी के जीवन के बारे बताया कि 50 साल पहले एक छोटे से स्कूल से शुरुआत करते हुए कैसे तीन स्कूल और एक कॉलेज स्थपित किया। उन्होंने बताया कि अपने जीवन काल मे श्रीमती के डी कालिया जी ने हमेशा जरूरतमंद लोगों की सहायता की। अगर कोई बच्चा परिवार की आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जाता था तो स्कूल की तरफ से उस बच्चे को निशुल्क पढ़ाया जाता था। उन के दिये संस्कार के कारण ही उनके सुपत्र लवल कालिया जी ने उनकी परम्परा को जारी रखा और हर जरूरतमंद की सहायता की।
उनकी इच्छा थी कि वह अपनी माता जी को समर्पित एक निशुल्क बाल संस्कार केन्द्र शुरू करें। उनकी इच्छापूर्ति के लिए यह बाल संस्कार केन्द्र शुरू किया जा रहा है। विद्या भारती क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा जी ने बताया कि विद्या भारती द्वारा समाज के सहयोग से पूरे भारत मे लगभग 13000 बाल संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश मे शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की बहुत जरूत है। उन्होंने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति, सोसाइटीज, स्कूल आदि को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि कोई बच्चा भी शिक्षा से वंचित न रह जाए। उन्होंने विद्या भारती की तरफ से सोशल ग्रुप ऑफ स्कूल को इस निष्काम सेवा कार्य के लिए धन्यवाद किया। कालिया फाउंडेशन की फाउंडर मोनिका कालिया का कहना है कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य जारी रखे जाएंगे ताकि जरूरतमंद लोगों की सेवा की जा सके
K D Kalia Bal Sanskar Kendra launched by Kalia Foundation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *