फ्रंट लाइन (मोहाली) सोहाना पुलिस ने सेक्टर 82 के पास रिहायशी क्षेत्र ‘फाल्कन व्यू’ के बाहर हवा में चार गोलियां चलाने के आरोप में चंडीगढ़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। संदिग्ध की पहचान चंडीगढ़ के रहने वाले हैप्पी बाउंसर के तौर पर हुई है।
सोहाना थाने के एस.एच.ओ गुरजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा निवासी सुमित कुमार, सागर, नसीब और रवींदर सिंह फाल्कन व्यू में किराए के फ्लैट नंबर 1004, एफ ब्लॉक, 10वीं मंजिल में रह रहे हैं। बीती रात चारों अंबाला में सागर की चचेरी बहन के विवाह के लिए गए थे। वह हैप्पी बाउंसर को भी अपने साथ ले गए। गुरूवार सुबह 5.15 पर जब वह वापस आए तो हैप्पी ने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक के साथ हवा में दो गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गया।
एस.एच.ओ ने बताया कि हैप्पी के खिलाफ सोहाना थाने में आईपीसी की धारा 25 हथियार एक्ट, 59 और 336 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडबलयूए) के प्रधान, ग्रुप कैप्टन कुलदीप सिंह (सेवामुक्त) ने बताया कि सुबह 5.23 बजे गोलीबारी की सूचना मिली और सुरक्षा गार्ड को सूचना दी, जिसने हैप्पी बाउंसर के साथ नौजवानों को देखा। नौजवानों ने सुरक्षा गार्ड से माफी मांगी और हैप्पी ने नशे की हालत में होने के कारण गोलियां चला दी और फिर ऐसा न करने का भरोसा दिया। सुबह 6.30 बजे दोबारा, हैप्पी ने हवा में दो गोलियां चलाई और अपनी क्रेटा कार में फरार हो गया।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और मांग करते कहा कि स्थायी पुलिस गश्त की जाए। फाल्कन व्यू एक ऊंची रिहायशी इमारत है जिसके मालिक एक रियल अस्टेट व्यापारी और मोहाली से ‘आप’ विधायक कुलवंत सिंह की है। यह सेक्टर 82 में JLPL के कॉर्पोरेट दफ्तर के सामने स्थित है।
Big news: After the blast in Mohali, now the bullets fired, the sensation spread