फ्रंट लाइन (कपूरथला) कपूरथला में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव रेलवे स्टेशन के नजदीक फेंक दिया गया। शव पड़े होने की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सब डिवीजन, सिटी थाना पुलिस टीम व जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के नजदीक पड़े सामान की जांच फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम की ओर से की जा रही है। फिलहाल मृतक के साले समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए राउंड अप किया गया है।
इन दिनों रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिकल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। युवक सुखवीर (27) निवासी दिल्ली भी लुधियाना में इसमें काम करता है। बुधवार सुबह कपूरथला रेलवे स्टेशन के नजदीक उसका शव बरामद हुआ तो हड़कंप मच गया। युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया था। डीएसपी सब डिवीजन सुरिंदर सिंह ने बताया कि सुखवीर लुधियाना में इलेक्ट्रिकल लाइन बिछाने का कार्य करता था।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि देहात रेलवे स्टेशन के पुराने क्वार्टर में सुखवीर, रवि आदि ने शराब पी। पैसे के लेन-देन को लेकर शराब के नशे में आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद सुखवीर की किसी तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शव की गर्दन पर निशान हैं और शरीर पर भी कई जगह तीखे हथियारों से वार के निशान दिख रहे हैं। वहीं जिस क्वार्टर में हत्या की गई है, वहां भी काफी खून बिखरा था। लाश को घसीटकर बाहर ले जाने के निशान भी दिख रहे हैं। इसको लेकर क्वार्टर में पड़े सामान की जांच के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के इंचार्ज मनोज कुमार, दलजीत सिंह व कुलवंत सिंह की टीम जुटी हुई है।
डीएसपी सुरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक सुखवीर के साले रवि सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए राउंडअप किया गया है। फिलहाल हत्या के लिए उपयोग किए जाने वाला हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मौके पर जीआरपी के डीएसपी अश्वनी कुमार अत्री, एसएचओ बलबीर सिंह घुम्मन भी टीम भी अपने स्तर में जांच में जुट चुकी है।
Youth killed with sharp weapon in money transaction, police rounded up four including brother-in-law