फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) टिब्बा रोड़ स्थित सत्संग घर के निकट एक हेयर ड्रैसर की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने दुकान में पड़े उस्तरे से ही उसका गला काट दिया। पता चलते ही जॉइन्ट सी.पी., थाना टिब्बा सहित सी.आई.ए. की टीमें मौके पर पहुंच गई।
मृतक की पहचान मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल उस्तरा बरामद कर लिया है। इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। अब पुलिस इलाके में सीसीटीवी तलाश रही है ताकि पता चल सके रात कौन-कौन मृतक की दुकान पर आया था।
Horrible death given to hairdresser by cutting throat with razor, police looking for CCTV