फ्रंट लाइन (ब्यूरो) पंजाब में बिजली संकट गहराता जा रहा है। गत दिवस वर्षा एवं ओलावृष्टि से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं यह वर्षा सरकारी थर्मल प्लांट पर भारी पड़ गई। वर्णनीय है कि रूपनगर थर्मल प्लांट का यूनिट नंबर 5 तकनीकी खराबी के कारण जहां पहले ही बंद कर दिया गया है वहीं गत दिवस बारिश के बाद जब बिजली की डिमांड कम हो गई तो रूपनगर थर्मल प्लांट के 4 नंबर यूनिट को भी बंद करना पड़ा।
थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर रवि वधवा ने बताया कि यूनिट नंबर 4 के बंद होने के कारण अब थर्मल प्लांट के यूनिट नंबर 2 एवं 6 से बिजली उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूनिट नंबर 5 की मुरम्मत का कार्य चल रहा है इसलिए डिमांड आने पर 4 नंबर तथा 5 नंबर यूनिट को पुन: चालू कर दिया जाएगा जबकि थर्मल प्लांट के कुल 6 में से 2 यूनिटों को तोडऩे का कार्य पहले ही चल रहा है।