फ्रंट लाइन (रमेश,नवदीप) लुधियाना में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई । ताजपुर रोड़ स्थित कूड़े के डंप के निकट बनी झुग्गी में देर रात अचानक आग लग गई। हादसे के समय झुग्गी के अंदर एक ही परिवार के सात सदस्य सो रहे थे। आग इतनी भयानक थी कि उसने एक दम झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया और परिवार के सदस्यों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिला।
आग लगने से अंदर सो रहे सात लोग जिंदा ही जल गए और बुरी तरह झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई। मारने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है। जब तक आसपास के लोगों को पता चला, तब तक आग सभी को चपेट में ले चुकी थी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मृतकों को शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाए। एसएचओ टिब्बा इंस्पेक्टर रणधीर सिंह का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
7 people of the same family including 4 children burnt alive due to fire in the slum