FRONTLINE NEWS CHANNEL

पंजाब में बिजली हो सकती है गुल, प्लांटों में रह गया है इतने दिनों का कोयला

फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब में फिर कोयले की कमी हो गई है जिसके चलते बिजली संकट पैदा हो सकता है। जानकारी अनुसार राजपुरा प्लांट में 21 दिन का कोयला बाकी बचा है। तलवंडी साबो प्लांट में 4 दिन, लहरगागा 7 और रोपड़ प्लांट में 11 दिन का कोयला बाकी है। दूसरी ओर गोइंदबाल साहिब प्लांट में कोयला बिल्कुल खत्म हो गया है जिसके चलते पंजाब में बिजली संकट के बादल गहरा सकते है और लोगों को कटों व बिजली गुल का सामना भी करना पड़ सकता है। 
There may be electricity in Punjab, coal is left in the plants for so many days

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *