FRONTLINE NEWS CHANNEL

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन

फ्रंट लाइन (हिमाचल) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में सात दिवसीय भव्य श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन 23 से 29 मई नगर परिषद मैदान कांगड़ा में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे।
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान हिमाचल प्रदेश के प्रभारी स्वामी हरीशानंद ने बताया कि इस बार देवी भागवत कथा का आयोजन बड़े भव्य स्तर पर किया जा रहा है ।जिसमें संस्थान की साध्वियों सहित अनेक महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त होगा ।उन्होंने बताया हालांकि कांगड़ा में संस्थान के कार्यक्रमों का आयोजन पहले होता रहा है। अलबत्ता देवी भागवत कथा पहली बार होने जा रही है। इस संदर्भ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का प्रतिनिधिमंडल स्वामी हरीशानंद एवं स्वामी सज्जनानंद जी के नेतृत्व में श्री वीपी शर्मा व अमन प्रभाकर की मौजूदगी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला ।जयराम ठाकुर को उन्होंने देवी भागवत कथा में आने का निमंत्रण दिया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि वह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इससे पहले संस्थान के मुख्यालय नूर महल में आयोजित नवल भोर कार्यक्रम में भी हिस्सा ले चुके हैं। उन्होंने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के प्रकल्पों की तारीफ की और उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के जो कार्यक्रम समाज के पीड़ित व लाचार वर्ग के लिए चलाए जा रहे हैं। वह काबिले तारीफ है और कामधेनु गौशाला की भी उन्होंने प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि कामधेनु गौशाला से समाज को बहुत कुछ सीखा जा सकता है। स्वामी हरीशानंद ने बताया कि कांगड़ा में देवी भागवत कथा का आयोजन इस बार बड़े विशाल स्तर पर करवाया जा रहा है। जिसमें रोजाना श्रीमद् देवी भागवत कथा के साथ लंगर की भी व्यवस्था रहेगी।
Seven days grand Shrimad Devi Bhagwat Katha under the aegis of Divya Jyoti Jagrati Sansthan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *