फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) राज्य में आए दिन गोलीकांड की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक मामला जालंधर के गोपाल नगर में देखने को मिला है। जालंधर के गोपाल नगर में फायरिंग होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि जालंधर के गोपाल नगर में साई दास स्कूल की तरफ जाते मार्ग पर यह घटना घटी है। कुछ युवकों में आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग दौरान एक व्यक्ति की जांग पर गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे लोगों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
The incidents of shooting in the state are not taking the name of stopping.