पूर्व CM चरणजीत चन्नी की बढ़ीं मुश्किलें, ED ने भेजा समन
फ्रंट लाइन (जालंधर) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अवैध रेत माइनिंग के मामले में पंजाब के पूर्व सी.एम. चन्नी ई.डी. के राडार पर आ गए है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चन्नी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सूत्रों अनुसार इस मामले को लेकर चन्नी आज जालंधर ई.डी. दफ्तर में पेश हो सकते है। बताया जा रहा है कि कल ई.डी. ने चन्नी से कई घंटों तक सवाल-जवाब किए थे।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व उनके भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकानों से ईडी की टीम ने 10 करोड़ रुपए सहित कुछ अन्य सामान बरामद कर उसे हिरासत में लिया था। आरोप है कि हनी ने चन्नी के इशारे पर अवैध रेत खनन करवा कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया, जिसके बदले में करोड़ों रुपए की कमाई की थी।
Former CM Charanjit Channi's troubles increased, ED summoned