फ्रंट लाइन (गोराया) सब डिवीजन फिल्लौर में क्राइम का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। दिन-दिहाड़े एक महिला और दो नौजवानों की तरफ से हथियारों की नोक पर एक एन.आर.आई. से उसकी क्रेटा कार लूट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। थाना गोराया के गांव दोसांझ कलां के एन.आर.आई. जरनैल सिंह ने बताया कि वह अपनी कार में नजदीकी गांव लादिया से नानो मजारा रोड जा रहे थे। आगे से रास्ते में दो नौजवान और एक लड़की ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया, गाड़ी रुकने पर नौजवानों ने उसके ऊपर पिस्तौल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए गाड़ी की चाबी छीनने लगे। इस दौरान उसके साथ हाथापाई भी की और गाड़ी लेकर फरार हो गए।
जरनैल सिंह ने बताया कि लुटेरे उसका आईफोन भी ले गए थे। दिन-दिहाड़े हुई इतनी बड़ी वारदात के बाद सब डिवीजन फिल्लौर की पुलिस को हाथों पैरों की पड़ गई और मौके पर डी.एस.पी. फिल्लौर हरलीन सिंह, एस.एच.ओ. गोराया मनजीत सिंह चौंकी इंचार्ज दोसांझ कलां पहुंचे डी.एस. पी. हरलीन सिंह ने कहा कि पुलिस की पांच टीमें बना कर गांवों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। लुटेरों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि इलाके में मोटरसाइकिल चोरी, ट्रांसफार्मर चोरी और लुट-पाट की वारदातें रोज ही हो रही हैं पर पुलिस प्रशासन इन्हें रोकनो में पूरी तरह के साथ फेल साबित हो रहा है।
Big loot from NRI at Gun Point in broad daylight, created a stir