संदिग्ध हालत में नहर किनारे से मिला नौजवान का शव: फैली सनसनी
फ्रंट लाइन (बटाला) गांव गिल्लावाली नहर के नजदीक एक नौजवान का अधजला शव बरामद हुआ है। इस सम्बन्धित डी.एस.पी. फतेहगढ़ चूड़ियां लखविन्दर सिंह और पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली के एस.एच.ओ. बलजीत सिंह पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक नौजवान की पहचान लवप्रीत सिंह (27) पुत्र सतनाम सिंह निवासी काला अफगाना के तौर पर हुई है। इस सम्बन्धित मृतक के भाई दमनप्रीत सिंह निवासी काला अफगाना ने बताया कि गांव का एक नौजवान उसके भाई लवप्रीत सिंह को घर से बुलाकर अपने साथ लेकर आया था और बाद दोपहर पुलिस थाना कोटली सूरत मल्ली की तरफ से उसको सूचित किया गया कि उसके भाई का शव गिल्लावाली नहर के किनारे पड़ा है और जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि भाई का अधजला शव झाड़ियों में पड़ा हुआ था।
इस सम्बन्धित एस.एच.ओ. बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से मृतक के भाई दमनप्रीत सिंह के बयानों के आधार पर प्रीत निवासी काला अफगाना विरुद्ध धारा-302, 201 केस दर्ज कर दिया है और पुलिस की तरफ से जल्द ही उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।
The body of a young man was found from the canal bank in suspicious condition: Sensation spread