FRONTLINE NEWS CHANNEL

AccidentCrimeMoga

नशे ने उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार, पूर्व पुलिस कर्मचारी की मौत

फ्रंट लाइन (मोगा) पंजाब में चिट्टे का कहर लगातार जारी है। ताजा मामला मोगा से सामने आई है, जहां एक नौजवान की चिट्टे की ओवरडोज़ के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मोगा के गांव सल्हीने के रहने वाले 31 वर्षीय नौजवान की चिट्टे की ओवरडोज़ के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जोकि पंजाब पुलिस का कर्मचारी भी रह चुका है।

उक्त नौजवान 3 साल से नशा कर रहा था और 2 दिन पहले ही नशा छुड़ाओ केंद्र से बाहर आया था। वहीं यह भी पता लगा है कि 2016 में उक्त नौजवान पंजाब पुलिस में भर्ती था लेकिन कुछ महीने नौकरी करने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ कर वापिस घर आ गया था। बता दें कि पंजाब में नशे का कहर लगातार जारी है और रोजाना ही कोई न कोई व्यक्ति नशे की ओवरडोज के कारण मौते के मुंह में जा रहा है।

Death of a drunken laughing family, former police officer

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *