फ्रंट लाइन (जगराओं) श्री अजीतसर साहिब के सच्चखंड साहिब में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई जिससे वहां विराजमान श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 5 स्वरूप अग्निभेंट हो गए। इस बात का पता तब लगा जब रात करीब 12 बजे गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने उठकर देखा कि श्री दरबार साहिब से धुआं निकल रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के प्रधान डा. अमरीक सिंह गिल को फोन पर दी। प्रधान गिल और इलाके की संगत ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। सच्चखंड साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों सहित पंखा, ए.सी. व अन्य सामान अग्निभेंट हो चुका था।
एस.एच.ओ. हीरा सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज में आग लगने की घटना साफ दिखाई दे रही है। इस मामले में बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर अरदास उपरांत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप गुरु मर्यादा अनुसार गोइंदवाल साहिब पहुंचा दिए गए।
Fire caused by short circuit, 5 forms of Sri Guru Granth Sahib fire offering