फ्रंट लाइन (चंडीगढ़)पंजाब के नए बने मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीदी दिवस पर पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 9501200200 की शुरुआत की थी। एक हफ्ते में ही इस पर भ्रष्टाचार की डेढ़ लाख से भी ज्यादा शिकायतें लोगों की तरफ से भेजी गई हैं। इन शिकायतों में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने कार्यवाही भी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक एफ.आई.आर जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन जबकि दूसरी अमृतसर विजिलेंस रेंज पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। कुछ दिन पहले जालंधर तहसील में काम करने वाली महिला क्लर्क मीनू को नौकरीSo many complaints reached the Anti Corruption Helpline Number issued by CM Bhagwant Mann in a week लगवाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा गया है और दूसरी एफ.आई.आर. अमृतसर रेंज (एफ.आई.आर नंबर-1) से दर्ज की गई है।
मोहाली को हेडक्वार्टर बनाया गया है और दूसरे जिलों को 7 रेंजों में बांटा गया है। लोगों की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत हेडक्वाटर को सीधा पहुंचेगी और उनकी तरफ से विजिलेंस अधिकारियों को आगे मामले की कार्यवाही संबंधी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
So many complaints reached the Anti Corruption Helpline Number issued by CM Bhagwant Mann in a week