फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा चुनावी वादों के रूप में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया गया था। इसी बीच पंजाब के नए बिजली मंत्री हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की पंजाब में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। नए मीटर स्मार्ट होंगे पर प्रीपेड नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पंजाब में जल्द ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त की जाएगी। पंजाब में बिजली की कमी न हो और पावर कट न लगे इसलिए झारखंड से कोयले की खरीद की जा रही है।
आपको बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने पंजाब को 3 महीन के अंदर प्रीपेड मीटर लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही केंद्र की तरफ से बिजली सुधारों के लिए दिए जा रहे फंड भी रोकने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि कि यदि प्रीपेड मीटर लग जाते हैं तो बिजली खपतकारों को अपने मीटर रिचार्ज करवाने पड़ेंगे और रिचार्ज के हिसाब से ही बिजली की स्पलाई दी जाएगी।Power Minister’s big statement regarding 300 units of free electricity