पैसों के लेनदेन को लेकर जालंधर के इस एरिया में चली गोली
फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) शहर में आज फायरिंग होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार सोडल अंडर ब्रिज के पीछे पड़ते गाजी गुल्ला ग्राऊंड रेलवे लाइनों में गोली चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गोली चलने की वजह पैसों का लेन देन है। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में 2 व्यक्ति एक युवक से हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। इतने में एक ने अपनी जेब से पिस्तौल निकालकर हवाई फायर कर दिया और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
Shot fired in this area of Jalandhar over money transaction