FRONTLINE NEWS CHANNEL

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अर्बन एस्टेट फेस 1 में मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया

फ्रंट लाइन (रमेश, नवदीप) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से अर्बन एस्टेट,फेस वन में विशाल स्तर पर मां भगवती का जागरण किया गया। जिसमें गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी भावअर्चना भारती जी ने मां भगवती महिमा का गुणगान किया। जिसको सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से श्रवण किया ।

Maa Bhagwati Jagran organized by Divya Jyoti Jagrati Sansthan at Urban Estate Phase 1

साध्वी जी ने प्रवचनों के माध्यम से बताया जब जब इस इस संसार में दानवीर शक्ति बाधा उत्पन्न करती है,तब तब उसका नाश करने के लिए मां अवतरित होती है। इसका ज्वलंत प्रमाण है मां भगवती का महिषासुर मर्दिनी के रूप में प्रकट होना।
बात उस समय की है जब धरती महेश आदि असुरों के अत्याचारों से त्रस्त थी। इनके दानवी कुकृत्यो से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था। ऋषि मुनि देवी देवता त्राहि-त्राहि कर रहे थे ।अंततः सभी पीड़ितों ने इकट्ठे होकर उस परम सत्ता के समक्ष प्रार्थना की। तब यह सत्ता अति कराल ,रौद्र रूपा महादेवी बनकर अवतरित हुई । महिष आदि सभी दायित्यो का वध करके धरा को आतंक से मुक्त किया ।
अंतः यह अवतारी शक्ति महिषासुर मर्दिनी कहलाई इस तरह शास्त्रों में और भी अनेक देवियों के वर्णन है। इसके अतिरिक्त आप इतिहास के पन्नों को पलटे, तो यह भी पाएंगे कि बहुत सी स्त्रियां और समय की पूर्ण संत व विदुषिया हुई है। उदाहरणत: मीराबाई, सहजोबाई, गार्गी, सुल्फा, घोषा, विश्ववारा इत्यादि इन्होंने संपूर्ण मानव जाति का मार्गदर्शन कर सभी के जीवन का कल्याण किया।
इस जागरण में सुंदर भेंटो का गुणगान सुमधुर कंठ से अन्य साध्वियों शुभानंदा भारती, अखंडज्योति भारती, संदीप भारती, नवप्रीत भारती एवं हरिअर्चना भारती जी के द्वारा किया गया।
Maa Bhagwati Jagran organized by Divya Jyoti Jagrati Sansthan at Urban Estate Phase 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *