फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा जाने वाले उम्मीदवारों के ऐलान के बाद पंजाब की सियासत गर्मा गई है। हाल ही में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। सिद्धू का आरोप है कि राज्यसभा उम्मीदवारों के जरिए दिल्ली में बैठे लोग पंजाब सरकार को कंट्रोल करना चाहते हैं।
सिद्धू ने ट्वीट के जरिए लिखा,”दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरी मिल गई है..अब ये टिमटिमा रही हैं… हरभजन सिंह बेहतर च्वाइस हैं… बाकी सब दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी हैं और यह पंजाब के साथ धोखा है।”
बता दें कि पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए आज सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा (सह प्रभारी पंजाब), क्रिकेटर हरभजन सिंह, आई.आई.टी. दिल्ली के प्रोफैसर संदीप पाठक, एल.पी.यू. फगवाड़ा के चांसलर अशोक मित्तल तथा लुधियाना के उद्योगपति संजीव अरोड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है।
Sidhu’s big attack on Kejriwal as soon as AAP formed the government in Punjab, made these allegations by tweeting