फ्रंट लाइन (चंडीगढ़)मान सरकार में मंत्रियों को विभिन्न विभाग सौंपे गए हैं, जिसमें हरभजन सिंह ई.टी.ओ. को बिजली मंत्री बनाया गया है, वहीं हरपाल चीमा को खजाना मंत्री बनाया गया है। इसी तरह से मीत हेयर को शिक्षा विभाग सौंपा गया है, जबकि सी.एम. भगवंत मान जिनके पास गृह मंत्रालय व आबकारी विभाग रहेगा। डा. बलजीत कौर को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है। हरजोत बैंस को कानून और टूरिज्म विभाग सौंपा गया है और विजय सिंगला को हैल्थ मंत्रालय दिया गया है। कुलदीप सिंह धालीवाल ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री बनाया गया है। लाल चंद को फूड एवं सप्लाई विभाग सौंपा गया है। लालजीत सिंह भुल्लर को ट्रांसपोर्ट मंत्री बनाया गया है। ब्रह्म शंकर को पानी व आपदा मंत्रालय सौंपा गया है।
जिक्रयोग्य है कि हाल ही में इन नेताओं द्वारा मंत्री पद की शपथ ले ली गई थी, लेकिन इन मंत्रियों को विभाग नहीं सौंपे गए थे, जिन्हें आज विभिन्न विभाग सौंपे गए हैं। Who got which ministry in Bhagwant Mann’s government, read