FRONTLINE NEWS CHANNEL

राज्यसभा चुनाव को लेकर गरमाई सियासत, विरोधियों के निशाने पर AAP सरकार

फ्रंट लाइन ( चंडीगढ़) पंजाब से राज्यसभा की खाली हो रही 5 सीटों के लिए नामांकन को लेकर सियासत गरमाई हुई है। बाहरी चेहरों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इसी मामले पर विरोधियों ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। अकाली दल द्वारा कहा जा रह है कि गैर पंजाबी को राज्यसभा सीट नहीं मिलनी चाहिए। राज्यसभा के लिए उम्मीदवार चुनना भगवंत मान का पहला इम्तिहान है।
Politics heats up regarding Rajya Sabha elections, AAP government on target of opponents
Politics heats up regarding Rajya Sabha elections, AAP government on target of opponents
वहीं कांग्रेस सुखपाल सिंह खैहरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यदि आम आदमी पार्टी संभावित राज्यसभा उम्मीदवारों की यह सूची सही है तो पंजाब के लिए यह सबसे दुखद खबर है और यह हमारे राज्य के लिए पहला भेदभाव होगा। हम किसी भी गैर-पंजाबी को नामांकित किए जाने का डटकर विरोध करेंगे। यह आप कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मजाक है, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया है।’ इसके साख ही सुखपाल खैहरा ने भगवंत मान से परनीत कौर खालड़ा को राज्यसभा भेजने की अपील की। Politics heats up regarding Rajya Sabha elections, AAP government on target of opponents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *