FRONTLINE NEWS CHANNEL

नशे से उजड़ा एक और परिवार, ओवरडोज के चलते हुई नौजवान की मौत

फ्रंट लाइन (मजीठा) पुलिस थाना मजीठा के गांव रुमाना चक्क में एक व्यक्ति की नशे की ज्यादा डोज लेने से मौत होने का समाचार मिला है। इस संबंधी मृतक के पिता करतार सिंह रुमाना चक्क ने बताया कि उसका छोटा लड़का सिमरजीत सिघ उम्र करीब 30 साल शादीशुदा है। उसकी 2 छोटी लड़कियां हैं और वह मेहनत मजदूरी का काम करता है।
उन्होंने बताया कि बीते दिन दोपहर को उनको पता लगा कि सिमरजीत सिंह गांव के स्कूल की ग्राऊंड में बेहोशी की हालत में पड़ा है। उसने अपने बड़े लड़के नानक सिंह की मदद के साथ उसे मजीठा में प्राईवेट अस्पताल लाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। मृतक के पिता ने कहा कि उसके बेटे सिमरजीत की मौत नशे की अधिक मात्रा में नशा लेने कारण हुई है।
उन्होंने आरोप लगाते कहा कि उसके बेटे ने नशे वाला पदार्थ जगरूप सिंह निवासी गांव रुमाना चक्क के पास से लेकर खाया है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। इसकी सूचना मजीठा पुलिस को पीड़ित परिवार ने दे दी और पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। उधर मृतक के पारिवारिक सदस्यों, गांव की समुची ग्राम पंचायत और और अन्य व्यक्तियों ने पुलिस स्टेशन मजीठा में धरना लगा दिया और पुलिस पर आरोप लगाया कि मृतक के पारिवारिक सदस्यों की तरफ से नशा बेचने वाले की शिनाख्त करने के बावजूद पुलिस ने उसे पकड़ा नहीं।another-family-ruined-by-drugs-the-death-of-a-young-man-due-to-overdose

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *