FRONTLINE NEWS CHANNEL

Frontline news channelHimachalSocialUna

गैस सिलैंडर फटने से पिता-पुत्र सहित 3 बुरी तरह से झुलस गए

फ्रंट लाइन (ऊना) गुब्बारा भरते समय सिलैंडर फटने से पिता-पुत्र सहित 3 बुरी तरह से झुलस गए। जानकारी के अनुसार गुरदीप सिंह निवासी गांव मठौला अपने परिवार समेत बाबा वडभाग सिंह माथा टेकने गया था। जहां मेले के दौरान उसका 5 वर्षीय बच्चा एकमजीत सिंह उसके साथ गुब्बारे लेने के लिए गया। जब वह गुब्बारे वाले के पास पहुंचा तो अचानक गुब्बारे वाला सिलैंडर फट गया जिससे दोनों पिता-पुत्र व गुब्बारे वाला बुरी तरह झुलस गया।
लोगों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाक्टरों ने फर्स्ट एड देने के उपरांत पिता-पुत्र को बटाला के सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया। पता चला है कि गुरदीप सिंह और एकमजीत की हालत ज्यादा नाजुक होती देख डाक्टरों ने दोनों को अमृतसर के लिए रैफर कर दिया है, जबकि गुब्बारे बेचने वाला घायल व्यक्ति स्थानीय अस्पताल में ही उपचाराधीन है।
3 including father and son were badly burnt due to gas cylinder explosion

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *