फ्रंट लाइन (चंडीगढ़) पंजाब राज्य के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद हाईकमान ने सख्त फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने सिद्धू सहित पांचों राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा मांग लिया है। इसको देखते अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू का जाना तय माना जा रहा है। बता दें कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी को मिली करारी हार के बाद हाईकमान खासा नाराज चल रहा है, जिसके चलते उन्होंने उक्त फैसला लिया है।
बता दें पंजाब के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद भले ही नवजोत सिद्धू द्वारा अब तक नैतिकता के आधार पर इस्तीफा नहीं दिया गया है लेकिन पार्टी द्वारा नया प्रधान लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां बताना उचित होगा कि पूर्व मंत्री सुखजिंदर रंधावा, तृप्त राजिंदर बाजवा, बलबीर सिद्धू, एम.पी. रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला जैसे नेताओं ने सत्ता से बाहर होने के लिए सीधे तौर पर सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया है।
Sidhu’s departure from the post of Punjab Congress President is fixed, the high command issued this decree