FRONTLINE NEWS CHANNEL

CrimeShahkot

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां की गोलियां मारकर की हत्या

फ्रंट लाइन (शाहकोट) पंजाब के जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। नकोदर के मल्लिया गांव में कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान प्रख्यात कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियान की गोलियां मारने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक खिलाड़ी संदीप को अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने वहां पर दम तोड़ दिया है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि हमलावार सफेद रंग की स्विट कार में आए थे और संदीप पर हमला कर फरार हो गए है। दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप नंगल कबड्डी कप में भाग लेने गया था, जहां पर किसी बात को लेकर युवकों से गहमागहमी हो गई और इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने संदीप पर करीब 12 फायर किए। हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है लेकिन दूसरी तरफ कबड्डी प्रेमियों में इस घटना को लेकर काफी रोष पाया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  गौर होकि पंजाब में एक बार फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर जालंधर की बात करें तो जालंधर में आए दिन क्राइम की वारदाते सामने आ रही है। क्राइम को लेकर जालंधर पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है।
International Kabaddi player Sandeep Nangal Ambian shot dead

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *