फ्रंट लाइन (रमेश कुमार) राज्य में आज चुनावी नतीजों को देखकर सभी हैरान रह गए हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है। आम आदमी पार्टी ने राज्य में 90+सीटें हासिल करके राज्य के सभी लोगों को चौंका दिया है। इतना ही नहीं राज्य के कई बड़े दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है। आखिर लोगों के मन में चल क्या रहा था, उनकी मंशा को कोई भी समझ नहीं पाया और आखिर आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्य में आज क्लीन स्वीप देखने को मिला। कुछ राजनीतिज्ञों का कहना है कि राज्य के लोगों ने सिर्फ झाड़ू का निशान देखकर ही मतदान किया है, पार्टी उम्मीदवार को देखकर नहीं। जिस कारण राज्य में आज बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को भी हार का मुंह देखना पड़ा और राज्य में आम आदमी पार्टी ने भारी जीत दर्ज की।
जिक्रयोग्य है कि राज्य में एग्जिट पोल के दावे भी सही साबित हुए हैं। राज्य के लोग बदलाव चाहते थे और उन्होंने करके दिखाया। लोग पुरानी राजनीति व पुराने राजनीतिज्ञों से तंग आ चुके थे। इसलिए उन्होंने एक नई पार्टी को राज्य की कमान सौंपने का फैसला लिया है। वहीं कहा जा रहा है कि लोगों के लिए आम आदमी पार्टी के साथ-साथ भाजपा भी एक अच्छा विकल्प था, लेकिन भाजपा ने इस बार भी वही गलतियां दोहराई, जो पहले करती आई है। भाजपा द्वारा कैप्टन के साथ गठजोड़ करना हार का मुख्य कारण माना जा रहा है। वहीं अकाली दल की हार के लिए सुखबीर बादल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का मुख्य कारण यह भी माना जा रहा है कि लोग दिल्ली के माडल को देखकर प्रभावित हुए हैं। अब देखना यह है कि आम आदमी पार्टी लोगों के मनों में उठ रही यही उम्मीद कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी दिल्ली माडल लागू होगा और राज्य के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी सब फ्री मिलेगा। इन सभी उम्मीदों को पूरा करने के उद्देश्य से भी लोगों ने इस बार राज्य में बड़ा बदलाव लाते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार को चुना है। वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान काफी गंभीरता बरती गई, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए। पार्टी द्वारा राज्य के लोगों व महिलाओं के लिए कई तरह के नए ऐलान किए गए, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए। राज्य में आम आदमी पार्टी अपने वायदों पर कितना खरा उतरती है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। Punjab election results: After all, what was going on in the minds of the people, let’s know